Ahmedabad News/Image Source: IBC24
अहमदाबाद: Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी सहित उनकी दो बेटियाँ और एक बेटा शामिल हैं।
Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
Ahmedabad News: पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विपुल कांजी वाघेला, उनकी पत्नी सोनल वाघेला, बड़ी बेटी, छोटी बेटी और बेटे के रूप में हुई है। यह परिवार मूल रूप से ढोलका का रहने वाला था और बावला इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम
Ahmedabad News: अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलु की बारीकी से पड़ताल कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट की जा सके। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के अनुसार परिवार किसी मानसिक या आर्थिक तनाव में था या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।