Sidhi Road Accident News: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत, 2 की हालत गंभीर

Sidhi Road Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 02:24 PM IST

Neemuch Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

सीधी: Sidhi Road Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सफक हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन हो रहे सड़क हादसों में बड़ी संख्या लोगों की मौत हो रही है। इतना ही नहीं आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों ने लोगों के मन में डर बढ़ा दिया है। वहीं मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: Baloch Liberation Army Attack on Pakistan: बैंक, सरकारी कार्यालय पर बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया कब्जा, वाहनों को किया आग के हवाले, पाकिस्तान के इस शहर में मचाया तांडव

घायलों का इलाज जारी

Sidhi Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सीधी जिले के जमोडी मझौली रोड में हुआ है। यहां एक ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लग गए,गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। इतना ही पुलिस की टीम ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Bhopal Visit: एमपी की पहली मेट्रो सिटी बनी इंदौर.. पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शुभारंभ, वीरांगनाओं के नाम पर स्टेशनों के नाम 

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 5 की मौत

Sidhi Road Accident News:  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य जख्मी हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि, घटना तड़के करीब तीन बजे आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के निकट की है जब कार सवार सभी लोग कुसुमा थाना क्षेत्र के मंझिला से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे।