Reported By: Vijay Neema
,CM Mohan Bihar Visit
उज्जैन।CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन दौरे पर रहे। यहां उन्होंने रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक और विदेश दुश्मन देश के लोग भी रामलाल के विराजमान होने पर 22 जनवरी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सम्मान के तौर पर देख रहे हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तथाकथित लोग भगवान राम को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं। विपक्ष के लोगों को समझना चाहिए कि जब चुनाव आए तब वे कुछ भी करें लेकिन समाज को लज्जित करने का काम ना करें।
CM Mohan Yadav: इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम को निहारने से वंचित रह जाए ऐसे कार्य नहीं करना चाहिए आप बड़े समाज को लज्जित करने के जो भाव ला रहे हैं यह बड़े दुर्भाग्य की बात होगी। मुझे निश्चित रूप से भरोसा है कि जिन-जिन लोगों ने राम लाल कार्यक्रम के आमंत्रण को ठुकराया है व पुनर्विचार करेंगे और सम्मान करेंगे नहीं तो यह जो आंधी उठेगी इसमें ऐसा करने वालों के आते-पाते नहीं लगेंगे व कहां जाएंगे मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं अगर भगवान राम के प्रति ऐसे भाव रखेंगे।