Baba Mahakal Bhasma Aarti | Source : File Photo
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। MP Shrikant Shinde in Ujjain : उज्जैन के महाकाल मंदिर में वीआईपी द्वारा नियम तोड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला गुरुवार शाम का है। जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर नियमों का उल्लंघन किया। श्रीकांत शिंदे के साथ उनकी पत्नी और दो अन्य लोग भी गर्भगृह में पहुंचे। गर्भगृह में ये सभी करीब 6 मिनट तक रहे और भगवान महाकाल के शिवलिंग के पास बैठकर पूजा की।
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पिछले एक साल से रोक लगी हुई है। केवल मंदिर के पुजारी और पंडों को ही गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति है, जबकि श्रद्धालु शिवलिंग से 50 फीट दूर से ही दर्शन कर सकते हैं। इसके बावजूद, यह चार महीने में चौथी बार है जब किसी वीआईपी ने मंदिर के नियमों का उल्लंघन किया है।
इस घटना के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि शाम 5:38 बजे श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान भगवान महाकाल के शृंगार के समय ये चारों शिवलिंग के पास बैठकर पूजा करते दिखाई दिए।