एक बार फिर चर्चा में आई उमा भारती, ट्वीट पर दी ये सफाई, कही ये बात

एक बार फिर चर्चा में आई उमा भारती, ट्वीट पर दी ये सफाई, कही ये बात! Uma Bharti clarified on her tweet, read

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Uma Bharti

भोपाल। Uma Bharti clarified on her tweet हमेशा अपने विवादों की वजह से ​सुर्खियों में रहने वाली नेताओं में से एक और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर वो काफी सुर्खियों में है। कोई और नहीं इस बार वो अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में है।

Read More: पुलिस से बचने बिजली के खंभे में चढ़ा आरोपी, वहां भी हो गया ऐसा कांड

Uma Bharti clarified on her tweet पहले शराबबंदी की मांग को लेकर फिर ब्यूरोक्रेसी पर बयान देकर और अब अपने ट्वीट पर ​दिए सफाई की वजह से काफी चर्चे में आ गई है। उन्होंने अपने ट्वीट पर बोली की ‘मेरी ट्वीट का गलत अर्थ निकाल दिया गया।’ उन्होंने अपने ट्वीट को एक बार फिर से पढ़ने की सलाह दी है।

Read More: Bhanupratappur by-election 2022: सावित्री मंडावी होगी भानुप्रतापपुर से कांग्रेस प्रत्याशी!, शिक्षक पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि उमा भारती ने लगातार 9 ट्वीट किए है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार पर भी झूठे केस लगाकर फंसाया गया। उन्होंने लिखा मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा. उन्होंने बाबरी ढांचा मामले को भी याद करते हुए कहा 6 दिसंबर की घटना हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक