Reported By: Omprakash Gupta
,Bandhavgarh News / Image Source: IBC24
Umaria Crime News: बाघों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया में घूमने आए गुजरात के पर्यटक एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गए। राजकोट के पर्यटकों ने इस मामले की शिकायत बांधवगढ़ पुलिस चौकी में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ में सफारी का आनंद लेने आए थे और उनके साथ ये हादसा हो गया। आइये जानते हैं किया है पूरा मामला।
Umaria Crime News: दरअसल गुजरात के पर्यटक पार्थ अनिल भाई योग और उनका परिवार दुनिया भर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए थे लेकिन वहां पहुंचकर उनको ये पता चला की उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो गई है। आरोपी अंकित कुमार, जिसने खुद को होटल का प्रतिनिधि बताया, उन्हें सस्ते दामों में होटल और सफारी की बुकिंग का लालच देकर ₹5000 अग्रिम भुगतान करने को कहा, भरोसे में आकर पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन जब परिवार बांधवगढ़ पहुंचा तो न तो कोई होटल बुकिंग मिली और न ही सफारी टिकट। जब आरोपी का फोन बंद आया और पीड़ित पर्यटकों को समझ आया उनके साथ ठगी हो गई है उन्होनें तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर होटल और सफारी बुकिंग की जानकारी खोजते समय अंकित कुमार नाम के व्यक्ति का नंबर पाया। अंकित कुमार ने खुद को बांधवगढ़ के किसी होटल का प्रतिनिधि बताया और सस्ते दामों में होटल और सफारी बुक कराने का भरोसा दिया। अंकित ने एडवांस भुगतान के रूप में ₹5000 ऑनलाइन ट्रांसफर करने की मांग की। भरोसा होने के कारण पर्यटक ने तुरंत राशि भेज दी और बुकिंग की पुष्टि की प्रतीक्षा करने लगे।
पार्थ अनिल ने बताया कि जब वो और उनका परिवार बांधवगढ़ पहुंचे तो उन्हें वहां न तो होटल की बुकिंग मिली और न ही सफारी की टिकट। कई बार फोन करने के बाद भी आरोपी का मोबाइल बंद था। तब उन्हें समझ आया कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं।