Union Minister Jyotiraditya Scindia: आज से 4 दिवसीय गुना प्रवास पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

Union Minister Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिन के गुना प्रवास पर रहेंगे।

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 12:41 PM IST

Union Minister Jyotiraditya Scindia/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिन के गुना प्रवास पर रहेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया 21 से 24 अगस्त तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया राहत व पुनर्वास कार्यों का ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे।

गुना: Union Minister Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिन के गुना प्रवास पर रहेंगे। 21 से 24 अगस्त तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। ग्वालियर पहुंचते ही शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के गांवों में जाएंगे। जहाँ वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात, किसानों-ग्रामीणों का हाल-चाल जानेंगे। राहत व पुनर्वास कार्यों का ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें: CG Sub Inspector Promotion List: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में प्रमोशन.. 25 सब-इंस्पेक्टर बने निरीक्षक, अब इन्हें मिलेगा थानों का प्रभार, देखें लिस्ट..

इन इलाकों का करेंगे दौरे

Union Minister Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के लिलवाड़ा, संगेश्वर, लगदा, लालपुर, बांसखेड़ा, अशोकनगर, चंदेरी के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी, बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और आसपास के गाँव का दौरान करेंगे। 24 अगस्त को गुना के बमोरी का तुमादा, बाँधा और फतेहगढ़ जाएंगे। पहले भी CM मोहन यादव के साथ सिंधिया गुना शिवपुरी का दौरा कर चुके हैं।