nakali ghee
Nakali Ghee विदिशा: विदिशा में नकली घी का कारोबार जोरों पर चल रहा है और आज विदिशा रेलवे आरपीएफ ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर भोपाल से आने वाली ट्रेन से 40 से लेकर 50 लीटर नकली घी जप्त किया है। आरपीएफ अमले ने नकली घी के साथ 5 महिलाओं को भी पकड़ा है जिनके पास नकली घी के पांच कंटेनर नुमा बर्तन जप्त किए गए हैं।
रेलवे पुलिस ने पूरा मामला विदिशा खाद विभाग को सौंप दिया है मौके पर फ़ूड अधिकारी ने सारा माल जप्त करते हुए जांच के लिए लैवेटरी को भेज दिया है गौरतलब है कि यह नकली घी विदिशा सहित जिले के अन्य शहरों में भी सप्लाई किया जाता था कि इस गोरखधंधे को कब से किया जा रहा है।
Nakali Ghee भोपाल सहित अन्य जगहों से विदिशा में नकली घी बेचे जाने की प्रक्रिया धड़ल्ले से चल रही थी। आज भोपाल से ट्रेन के माध्यम से विदिशा स्टेशन पर उतरी पांच महिलाओं के पास इसी प्रकार का नकली घी आरपीएफ को जांच के दौरान मिला था। उन्होंने इसकी जांच और आगे की कार्यवाही के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद फूड विभाग ने नकली घी का सैंपल लेकर लैवेटरी को जांच के लिए भेज दिया है।
पकड़ी गई महिलाओं ने बताया है कि वह भोपाल से नकली लेकर आती है और यहां अनेकों जगह बेचती है उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि यह नकली ही है तो वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी एडमिन पन्ना ने घी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। बताया गया कि यह डालडा और तेल आदि की सामग्री को मिलाकर घी तैयार किया जाता है।