Hanuman Jayanti in Guna: हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, भड़के लोगों ने किया चक्काजाम, सदर बाजार, हाट रोड बाजार को किया बंद

Hanuman Jayanti in Guna: हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, भड़के लोगों ने किया चक्काजाम, सदर बाजार, हाट रोड बाजार को किया बंद

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 09:59 PM IST

Hanuman Jayanti in Guna | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जुलूस पर पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम किया।
  • कलेक्टर और SP ने हालात का जायजा लिया, स्थिति नियंत्रण में।
  • कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की सलाह, पुलिस तैनात।

गुना: Hanuman Jayanti in Guna आज पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज मध्यप्रदेश के गुना में भी जुलूस निकाला गया। लेकिन इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलुस पर पथराव कर दिया। जिससे हिंसा भड़क गई। जुलूस के साथ वाले लोग यहां से हनुमान चौराहे पहुंचे और चक्काजाम शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी को लेकर केस दर्ज करने की मांग की।

Read More: Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस 

Hanuman Jayanti in Guna दरअसल, शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है कि इस जुलूस को परमिशन नहीं थी। बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। शाम करीब 7:30 बजे जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा। यहां जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर किसी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान जुलूस पर कहीं से पत्थर फेंका गया।

Read More: Woman Molested in Tikamgarh: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की में डाला पेट्रोल, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने लोगों को कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। इसके बाद लोग कोतवाली की ओर रवाना हो गए। इधर घटना के बाद लोगों ने सदर बाजार, हाट रोड बाजार को बंद कर दिया है।

Read More: Tiger Attack in Umaria: महुआ बीनने गया था 14 साल का बालक, झाड़ियों में छिपे बाघ ने किया हमला, खून से लथपथ मिला शव 

घटना के बाद खुद कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और SP संजीव कुमार सिन्हा ने हनुमान चौराहे का दौरा किया। इसके बाद दोनों अधिकारी कर्नलगंज इलाके में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। SP संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी क्यों हुई?

गुना में हनुमान जयंती का जुलूस बिना अनुमति के निकाला जा रहा था। जुलूस के आगे बढ़ने को लेकर विवाद हुआ और इस दौरान पत्थरबाजी हुई।

क्या प्रशासन ने इस मामले में कोई कदम उठाया?

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस को तैनात किया गया और लोगों से कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

क्या जुलूस की अनुमति ली गई थी?

नहीं, जुलूस को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं मिली थी, और वह बिना अनुमति के निकाला जा रहा था।