MP Hindi News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: MP Hindi News मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में वक़्फ़ बोर्ड का नया भवन बनाने का ऐलान किया है।
दरअसल, आज सीएम आवास पर वक़्फ़ सुधार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड का नया भवन बनेगा।
इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर,बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनव्वर पटेल,अनेक प्रबुद्धजन उलेमा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी समीर दाद मौजूद रहे।