rain in Chhattisgarh
भोपाल। Weather Update today 13 June : मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टीविटी तेज हो गई है। आज कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम में आए बदलाव से तापमान में भी कमी आई है।
यह भी पढ़ें: बंदूकधारियों ने यहां के नाइटक्लब में बोला हमला, क्लब में मौजूद लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, इतने लोगो की गई जान…
Weather Update today 13 June : रविवार को प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहे। कुछ-कुछ जगहों में बारिश भी हुई। वहीं कुछ जगहों में बादल साफ होने से भीषण गर्मी का एहसास हुआ। रविवार को सबसे ज्यादा तापमान 44℃ ग्वालियर में दर्ज हुआ। इसके अलावा भोपाल में 32.9℃,इंदौर में 34.3℃, जबलपुर में 37.8℃ तापमान रहा।
यह भी पढ़ें: कटरीना ने थामा सलमान का हाथ, फिर से करेंगी भाईजान के साथ रोमांस…
Weather Update today 13 June : मौसम विभाग के अनुसार अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम,भोपाल, शहडोल में बारिश के आसार है। इधर सागर, दमोह,गुना, शिवपुरी में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबलपुर संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना है। बता दें कि इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update : यहां नरम पड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और गरज-चमक के आसार