Sagar Crime News: जमीनी विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजन मुख्य सड़क पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

Sagar Crime News: सागर में रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 03:00 PM IST

Sagar Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सागर में जमीनी विवाद के चलते युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
  • इस वारदात के बाद परिजनों में आक्रोश है।
  • मृतक के परिजनों ने हली-जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

सागर: Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर रहली-जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया और यातायात थम गया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना से पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची। इसी लापरवाही के चलते आरोपियों को हत्या को अंजाम देने का पूरा मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें: School Time Change 2025: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी कक्षांए, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश 

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Sagar Crime News:  इतना ही नहीं परिजनों ने रहली थाने के एक सिपाही पर भी रिश्वत लेने और आरोपियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। फिलहाल रहली-जबलपुर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें: Korba Crime News: 9 वर्षीय मासूम बच्ची को घर से उठा ले गए बदमाश, अपहरण के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच 

चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन

Sagar Crime News:  पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि रहली क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी हत्या की वारदात है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।