मुंबई की मतदाता सूची में 10.64 प्रतिशत वोटरों के नाम एक से अधिक बार दर्ज: निर्वाचन आयोग

मुंबई की मतदाता सूची में 10.64 प्रतिशत वोटरों के नाम एक से अधिक बार दर्ज: निर्वाचन आयोग

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 01:17 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 01:17 AM IST

मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) मुंबई के 1.03 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 10.64 प्रतिशत यानी 11 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर सूची में एक से ज्यादा बार दर्ज हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि ‘डुप्लीकेट’ प्रविष्टियों की सबसे अधिक संख्या वाले वार्डों का प्रतिनिधित्व पहले विपक्षी पार्षदों के पास था।

एसईसी ने बुधवार को आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर से बढ़ाकर तीन दिसंबर कर दी। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, अंतिम मतदाता सूची 10 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।

हाल में जारी मसौदा मतदाता सूची में 4.33 लाख ऐसे मतदाता पाए गए हैं, जिनके नाम दो से लेकर 103 बार तक दर्ज हैं। इसके साथ ही, कुल ‘डुप्लीकेट’ प्रविष्टियों की संख्या बढ़कर 11,01,505 हो गई है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

संतोष