अजित पवार, उनके समर्थक विधायकों ने शरद पवार से मुलाकात की

अजित पवार, उनके समर्थक विधायकों ने शरद पवार से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 05:42 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 05:42 PM IST

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) अजित पवार और उनके समर्थक 15 विधायकों ने सोमवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी एकजुट रहे।

दो जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख के साथ दो दिन में यह दूसरी बैठक है।

बैठक में शामिल राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह और अजित पवार मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल होंगे।

पटेल ने कहा, ”शरद पवार के साथ आज की बैठक में हमने उनसे फिर यह सुनिश्चित करने को कहा कि राकांपा एकजुट रहे।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जो विधायक (अजित पवार गुट के) रविवार को हुई बैठक के दौरान शरद पवार से नहीं मिल सके थे, वे आज की मुलाकात में शामिल थे।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप