महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 13.75 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 13.75 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 09:03 PM IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक व्यक्ति के पास से कथित तौर पर 13.75 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को एमआईडीसी क्षेत्र में खंडाला-दिघी रोड पर एक टेंपो में मादक पदार्थ की खेप ले जाने की विशेष सूचना मिलने के बाद पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि श्रीरामपुर पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाया और टेंपो को रोका। तलाशी में अल्प्राजोलम की गोलियों से भरी 21 बोरियां बरामद हुईं।

भारतीय न्याय संहिता और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मामले में और लोगों की तलाश की जा रही है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत