Uddhav will have to go to Uttar Pradesh
मुंबई, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘‘मानहानि के मामलों’’ का सामना करने के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश का जाना होगा।
राणे अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत तटीय महाराष्ट्र स्थित अपने गृह जिले सिंधुदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर यह कहने के लिए मानहानि के मामले दर्ज किए जा रहे हैं कि (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ को चप्पल से पीटा जाना चाहिए। अब उन्हें अनुभव होगा कि उत्तर प्रदेश जाने पर कैसा महसूस होता है।’’
Read More News: गुजरात विधानसभा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भाया छत्तीसगढ़ी परंपरा, चंपारण पहुंचकर महाप्रभु वल्लभाचार्य की आरती में हुए शामिल
राणे ने कहा, ‘‘वह (उद्धव ठाकरे) किस तरह के मुख्यमंत्री हैं? वह सिर्फ घर पर बैठकर कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं। उन्हें बाहर जाना चाहिए और स्थानों का दौरा करना चाहिए।’’
राणे ने इस हफ्ते की शुरुआत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी की थी जिससे विवाद पैदा हो गया था। इस संबंध में राणे को गिरफ्तार भी किया गया था और कुछ घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।
इस बीच नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार उनके पति को गिरफ्तार करेगी।
Read More News: जिन बेटों को समझा बुढ़ापे का सहारा, बहुओं के साथ मिलकर उन्होंने ही घर से निकाला, थाने पहुंची बुजुर्ग महिला
उन्होंने एक मराठी समाचार चैनल कहा, ‘‘मैंने शिवसेना से इस तरह की हरकत की कभी उम्मीद नहीं की थी जिस पार्टी को मेरे पति ने अपने जीवन के 40 साल दिए। अगर वे अपने पूर्व नेता के खिलाफ इस तरह से काम कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं।’’
Read More News: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले BJP के लोग, पाकिस्तानियों से मिली हुई है सरकार: कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी हैरान थी जब शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने तब यहां (मुंबई में) मेरे घर पर हमला किया जब हम सभी एक रैली के लिए निकले थे। केवल बहू और मेरे नाती-पोते थे। वे एक घर पर हमला कैसे कर सकते हैं।’’
Read More News: तालाब में मिली तीन दिन से लापता मुस्कान की लाश, सोशल मीडिया पर उठी हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग