Disha Gave Birth to a Daughter:
Disha Gave Birth to a Daughter: मुंबई,। अभिनेत्री दिशा परमार और गायक राहुल वैद्य के घर बुधवार को किलकारियों की गूंज के साथ नन्ही परी का आगमन हुआ। दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया है और यह उनकी पहली संतान है। दिशा के पति एवं गायक राहुल वैद्य ने यह जानकारी साझा की।
राहुल वैद्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मां और बच्चा, दोनों ही स्वस्थ हैं।
read more: Riva Arora ने छोटे से टॉप में ढाया कहर, बार-बार प्ले करके फैंस देख रहे Sexy Video
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा, ‘‘ हमारे घर एक बेटी का जन्म हुआ है। मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं। हम अपनी चिकित्सक धृप्ति देधिया को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो गर्भधारण करने से लेकर बच्ची के जन्म तक देखभाल में लगी रहीं। हमारे परिवार को भी विशेष रूप से धन्यवाद! कृपया हमारी बच्ची को आशीर्वाद दें। ’’
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 2021 में शादी की थी।
read more: चुनावी राज्य मप्र में भाजपा और कांग्रेस का यात्राओं के जरिए जनता से जुड़ने का प्रयास