पहले सप्ताहांत में ‘डंकी’ फिल्म ने 211 करोड़ रुपये कमाये

पहले सप्ताहांत में ‘डंकी’ फिल्म ने 211 करोड़ रुपये कमाये

  •  
  • Publish Date - December 25, 2023 / 08:51 PM IST,
    Updated On - December 25, 2023 / 08:51 PM IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘डंकी’ ने अपने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर में 211.13 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजकुमार हिरानी निर्देशित यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म बृहस्पतिवार को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस फिल्म के निर्माण में शामिल प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कमाई के आंकड़े साझा किये।

पोस्ट में कहा, ‘‘इस त्योहारी समय में, आपके प्यार ने हमें साल का सबसे अच्छा उपहार दिया है!’’

साथ ही पोस्ट में बताया कि फिल्म ने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 211.13 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश