महाराष्ट्र । वन विभाग ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के अधिकारियों ने नाशिक के तालुक़ा इगतपुरी आबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा है। मामले के संबंध में उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया, “तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करेंगे कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय ताल्लुक़ तो नहीं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
महाराष्ट्र: वनविभाग पश्चिम ने नाशिक के तालुक़ा इगतपुरी आबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा।
उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया, “तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करेंगे कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय ताल्लुक़ तो नहीं।” (05.09) pic.twitter.com/J1tHQMqCaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022