आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री नायडू ने एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिए

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री नायडू ने एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिए

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 08:40 PM IST

अमरावती, 13 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने और नदियों तथा नालों, विशेष रूप से कृष्णा नदी बेसिन में अचानक आने वाली बाढ़ पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 19 अगस्त तक आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी का अनुमान जताया है।

नायडू ने एक बयान में कहा, ‘‘अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए और कृष्णा नदी बेसिन में नदियों तथा नालों से अचानक आने वाली बाढ़ पर लगातार निगरानी रखनी चाहिए।’’

उन्होंने अधिकारियों को निचले इलाकों में चेतावनी जारी करने, निचले इलाकों को खाली कराने और रुके हुए पानी को साफ करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने नायडू को बताया कि पानी का प्रवाह कम करने के लिए नागार्जुनसागर और पुलीचिंतला सिंचाई परियोजनाओं के गेट खोल दिए गए हैं।

कृष्णा नदी में बृहस्पतिवार तक पांच लाख क्यूसेक पानी आने की उम्मीद है, विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी पहले ही छोड़ा जा चुका है।

मायलावरम में भारी बारिश के कारण बुडामेरु और वेलागलेरु में पानी का प्रवाह बढ़ गया है, जिसे कृष्णा नदी में छोड़ा जा रहा है तथा इससे संबंधित कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

बाढ़ प्रबंधन प्रयासों के तहत नायडू ने बुडामेरु-वेलागलेरु उपयोगिता के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) में बुधवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम और रायलसीमा में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनसीएपी, यनम, एससीएपी और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी-बारिश की संभावना है।’’

विभाग के मुताबिक, 13 अगस्त को एनसीएपी, यनम और एससीएपी में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और रायलसीमा में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

वहीं, 14 अगस्त को एससीएपी में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि एनसीएपी, यनम और रायलसीमा में भारी वर्षा और तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा 15 अगस्त को, एनसीएपी और यनम में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

आईएमडी ने कहा कि 16 से 17 अगस्त तक, एनसीएपी और यनम में भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि एससीएपी और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं 18 और 19 अगस्त को भी एनसीएपी और यनम में भारी वर्षा होने की संभावना है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव