महाराष्ट्र : भाजपा एमएलसी ने ओपीएस की मांग के समर्थन में पेंशन स्वीकार नहीं करने का फैसला किया

महाराष्ट्र : भाजपा एमएलसी ने ओपीएस की मांग के समर्थन में पेंशन स्वीकार नहीं करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 07:51 PM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 07:51 PM IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद के एक नए सदस्य (एमएलसी) ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे शिक्षकों और राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों का समर्थन करते हुए सोमवार को उप सभापति से विधायक के रूप में उन्हें पेंशन नहीं देने का अनुरोध किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंध रखने वाले ज्ञानेश्वर म्हात्रे पहली बार उच्च सदन के सदस्य बने हैं। वो कोंकण क्षेत्र के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

म्हात्रे ने उप सभापति नीलम गोरहे को लिखे गए पत्र में कहा, ‘मैं महाराष्ट्र में शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का लगातार समर्थक रहा हूं। मैं भविष्य में एमएलसी के रूप में मुझे दी जाने वाली किसी भी पेंशन को स्वीकार करने से इनकार करता हूं।’

गौरतलब है कि ओपीएस बहाली की मांग को लेकर सरकारी अस्पतालों के नर्सिंग स्टाफ और शिक्षकों सहित लाखों कर्मचारी 14 मार्च से हड़ताल पर हैं।

भाषा साजन दिलीप

दिलीप