महाराष्ट्र: ठाणे जिले में ट्रक और बस की टक्कर में आठ स्कूली बच्चे घायल

महाराष्ट्र: ठाणे जिले में ट्रक और बस की टक्कर में आठ स्कूली बच्चे घायल

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक ट्रक और राज्य परिवहन निगम की बस के बीच हुई भिड़ंत में आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना वाडा मनोर रोड के सपने पर सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

बस डिपो प्रबंधक मधुकर ढांगडा के मुताबिक, यात्रियों को लेने के लिए बस स्टॉप पर रुकी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस में एक ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि बस में सवार कम से कम आठ स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार कराया गया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

पवनेश