ठाणे (महाराष्ट्र), 27 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने और अन्य आरोपों में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में पुलिस में चालक पद के लिए रविवार को लिखित परीक्षा थी। ठाणे में लगभग 18,000 लोगों ने परीक्षा दी।
कपूरबावड़ी थाना क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बलकुम क्षेत्र के एक परीक्षा केन्द्र से पांच लोगों को नकल करने और अन्य आरोपों में पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा निहारिका शोभना
शोभना