पालघर, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के वलीव इलाके में एक मूक बधिर व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को सड़क किनारे फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी सुनील तिवारी (34) का शव 20 दिसंबर की शाम को मिला था, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई।
अधिकारी ने कहा, “तिवारी का गला घोंटा गया था और उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था जिससे उसकी पहचान न की जा सके। तीन दिनों की जांच के बाद नायगांव के यशवर्धन झा (21) को पकड़ा गया।”
उन्होंने बताया कि तिवारी ने अपने भाई का फोन नंबर आरोपी को दिया और उसे बाद में फोन करने के लिए कहा। तिवारी के पास खुद का मोबाइल नहीं था।
अधिकारी ने कहा, “हालांकि, झा ने पीड़िता के भाई से बात करने का नाटक किया और कहा कि वह उपलब्ध नहीं है। आरोपी ने तिवारी को उसके भाई के आने तक इंतजार करने को कहा। झा तिवारी को लूटने के इरादे से एक सुनसान जगह पर ले गया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी।’’
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र