मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 286 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 81,31,744 हो गयी जबकि एक व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,386 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 313 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्य 79,81,854 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1,504 हो गयी है ।
भाषा रंजन नरेश
नरेश