महाराष्ट्र में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 09:31 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 09:31 PM IST

मुंबई, तीन मई (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले की संख्या से 160 अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राज्य में एक मरीज के मौत होने की भी खबर है।

मंगलवार को, राज्य में कोविड-19 के 139 मामले सामने आए थे।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81,66,506 और मृतक संख्या 1,48,516 हो गई। मुंबई में वायरस से संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई।

बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में अभी 2,939 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.15 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या बढ़कर 8,70,13,504 हो गई है।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश