नागपुर(महाराष्ट्र), छह मई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के देशभर से चुने गये कार्यकर्ता यहां ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ में आठ मई से शुरू हो रहे 25-दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। संगठन के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे ‘संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष’ के लिए विभिन्न राज्यों से आरएसएस के स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दो जून को संपन्न होगा।
‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ एक स्मारक है, जो रश्मिबाग इलाके में स्थित है। यह स्मारक संघ के प्रथम दो नेता बी हेडगेवार और एम. एस. गोलवलकर के लिए समर्पित है।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश