महाराष्ट्र : शिवसेना (उबाठा) ने प्रतिद्वंद्वी गुट के मंत्रियों को हटाने की मांग की

महाराष्ट्र : शिवसेना (उबाठा) ने प्रतिद्वंद्वी गुट के मंत्रियों को हटाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 07:14 PM IST

मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी दल शिवसेना (उबाठा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर ‘‘दागी, भ्रष्ट और असंवेदनशील’’ मंत्रियों, विशेषरूप से प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुट के मंत्रियों को हटाने की मांग की।

राज्यपाल को लिखे पत्र में शिवसेना (उबाठा) के नेताओं ने शिवसेना नेता योगेश कदम, संजय शिरसाट और संजय राठौड़ को मंत्री पद से हटाने की मांग की।

शिवसेना (उबाठा) नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ मौजूदा और पूर्व मंत्री ‘हनीट्रैप’ (मोहपाश) में फंस गए हैं, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता माणिकराव कोकाटे को भी उनकी ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी के लिए पद से हटाने की मांग की।

शिवसेना (उबाठा) ने राज्य के मत्स्य पालन एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे पर अपने बयान से सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद दानवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दागी, भ्रष्ट और असंवेदनशील मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल