Washing Vegetables in Sewer Water: नाली के पानी सब्जी धोकर बेचता था दुकानदार / Image Source: Screengrab
उल्लहासनगर: Washing Vegetables in Sewer Water सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कभी किसी को रातोंरात स्टार बना दिया तो कभी किसी की पोल भी खोलकर रख दी है। पोल खोलने वाला ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सब्जी विक्रेता नाली के पानी से सब्जी धोते हुए नजर आ रहा है।
Read More: Indore News : दर्दनाक हादसा ट्रक कंटेनर के नीचे दबने से 3 साल की मासूम की मौत
Washing Vegetables in Sewer Water सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सब्जी बेचने वाला हरी सब्जियों को पानी से धो रहा है। लेकिन वह इसके लिए नाले का गंदा पानी इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप भी देख लेंगे यह वीडियो तो शायद हरी सब्जी का खाना आज से ही छोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो।
Read More: Chirmiri News : पेड़ से लटका मिला महिला का कंकाल, शरीर से कई अंग गायब
बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमानी मार्केट इलाके की का बताया जा रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सब्जी बेचने वालों से इस तरह की हरकत देखी गई है। पहले भी सोशल मीडिया पर कई इस तरह के वीडियो देखे गए हैं। एक वीडियो में एक सब्जी बेचने वाला बीच सब्जी मंडी नाले में सब्जियां डाल कर के धो रहा था। फिर बाद में उसका वीडियो वायरल हुआ तो उस पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। इस मामले को लेकर फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं मिली है।
#Ulhasnagar | Vegetables washed in sewer water in Ulhasnagar; Incidents in Khemani Market area pic.twitter.com/i1z5SkkSVJ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 28, 2025