अभिनेता सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार युवक को मिली जमानत

अभिनेता सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार युवक को मिली जमानत

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 07:46 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 07:46 PM IST

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और खुद के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा होने का दावा करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किए गए राजस्थान निवासी उस युवक को सोमवार को जमानत दे दी जो यूट्यूब पर अपना चैनल चलाता है।

राजस्थान के रहने वाले बनवारीलाल गुज्जर पर आपराधिक धमकी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया था।

पुलिस ने कहा था कि गुज्जर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में खान को जान से मारने और लॉरेंस बिश्नोई, गोल्ड बरार और अन्य गैंगस्टरों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की है।

पुलिस ने कहा था कि गुज्जर ने सिर्फ अपने ऑनलाइन चैनल की दर्शक संख्या बढ़ाने के लिए वीडियो अपलोड किया था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) वीआर पाटिल ने सोमवार को उसकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली।

अपनी याचिका में गुज्जर ने कहा कि वह मनोरंजन करने और प्रसिद्धि पाने के लिए वीडियो बनाता है और उन्हें अपने चैनल पर अपलोड करता है।

भाषा संतोष धीरज

धीरज