CM Fadnavis and Raj Tahkre: महाराष्ट्र में होगा कोई सियासी उलटफेर!.. CM फडणवीस से मिले मनसे चीफ राज ठाकरे, देखें तस्वीर

मनसे प्रमुख ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था। हालांकि, राज ठाकरे की पार्टी ने पिछले साल नवंबर में राज्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 12:13 PM IST

Raj Thackeray meets Maharashtra CM || Image- News Arena File

HIGHLIGHTS
  • राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को दादर स्थित आवास पर मुलाकात के लिए आमंत्रित किया।
  • बैठक में चर्चा का विवरण गोपनीय, लेकिन राजनीतिक समीकरण बदलने की अटकलें तेज़ हुईं।
  • मनसे ने भाजपा को समर्थन दिया था, फिर भी विधानसभा चुनाव में कोई सीट नहीं जीती।

Raj Thackeray meets Maharashtra CM: मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई।

Read More: Sai Cabinet Meeting: 18 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक..  शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान परिषद के सदस्य प्रसाद लाड ने बताया कि मनसे प्रमुख ठाकरे ने फडणवीस को मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इस मुलाकात के संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी।

Raj Thackeray meets Maharashtra CM: ठाकरे ने पिछले माह सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए कहा था पार्टी ने एक बार कहा था कि करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्त नेताओं को सलाखों के पीछे डाला जाएगा लेकिन उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी सवाल उठाए थे।

Read Also: Surajpur Accident News: दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर, घर में पसरा मातम

वहीं भाजपा ने ठाकरे पर पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने कभी भी समझौते की और सुविधा की राजनीति नहीं की है। मनसे प्रमुख ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था। हालांकि, राज ठाकरे की पार्टी ने पिछले साल नवंबर में राज्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

प्रश्न 1: राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात कहाँ हुई?

उत्तर: यह मुलाकात मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क के पास राज ठाकरे के आवास पर हुई।

प्रश्न 2: क्या दोनों नेताओं की मुलाकात का उद्देश्य सामने आया है?

उत्तर: फिलहाल मुलाकात में हुई बातचीत का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है।

प्रश्न 3: क्या मनसे ने भाजपा को समर्थन दिया था?

उत्तर: हाँ, मनसे ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में खुद लड़ी थी।