सांसद नवनीत राणा और उनके पति ने जेल में घर के खाने की मांग की

सांसद नवनीत राणा और उनके पति ने जेल में घर के खाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने बृहस्पतिवार को अदालत में एक याचिका दायर कर जेल में घर का खाना दिये जाने का आग्र्रह किया ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने के बाद सांसद और विधायक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था ।

राणा दंपती ने अपनी योजना स्थगित कर दी लेकिन भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें दो समुदायों के बीच शत्रुता को हवा देना और राजद्रोह आदि शामिल है ।

फिलहाल राणा दंपती न्यायिक हिरासत में हैं, नवनीत राणा भायखला स्थित महिला कारा में बंद हैं जबकि उनके पति पूर्वी महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित जेल में बंद हैं ।

घर के बने खाने के बारे में याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है जबकि उनकी जमानत याचिकाओं पर भी उसी दिन सुनवाई होगी ।

भाषा रंजन उमा

उमा