मुंबई पुलिस के कांस्टेबल ने की आत्महत्या

मुंबई पुलिस के कांस्टेबल ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 10:16 AM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 10:16 AM IST

मुंबई, चार मार्च (भाषा) मुंबई पुलिस के 37 वर्षीय एक कांस्टेबल ने यहां अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर गोरेगांव इलाके में हुई और कांस्टेबल के इस कदम के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारी के अनुसार, कुरार थाने में तैनात कांस्टेबल सुभाष कंगने गेरेगांव में रहते थे और तीन माह पहले उनकी शादी हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर अपने घर पर खुद को फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांस्टेबल को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।

उसके परिजन ने घटना के संबंध में सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर दुर्घटनावश मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन