Kali Maa Mother Mary || Image- Free Press Journal
Kali Maa Mother Mary: मुंबई: मुंबई के एक मंदिर में काली माता के विग्रह को मदर मरियम के रूप में शृंगार करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरसीएफ पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में उपनगरीय चेंबूर के मंदिर में काली माता की मूर्ति को मदर मैरी के रूप में दिखाया गया है। रविवार को मंदिर पहुंचे श्रद्धालु यह देखकर दंग रह गए कि मां काली के विग्रह को ईसा मसीह की माता जैसी पोशाक पहनाई गई है। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क कर इस बदलाव की जानकारी दी।
Kali Maa Mother Mary: अधिकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं द्वारा पूछताछ किए जाने पर मंदिर के पुजारी रमेश ने दावा किया कि मां काली उसके सपने में आई थीं और उन्होंने ही ‘‘मां मैरी के रूप में उनका शृंगार करने’’ का निर्देश दिया था। पुलिस ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई संगठित मकसद था या इसमें और लोग भी शामिल थे।
🚨CONVERSION MAFIA
Case registered against a priest who decorated the idol of Shri Kali Mata like Mother Mary and put a cross on it
🚨Claimed that he saw mother mary in his dream as kali ma
🚨Before and after in CHEMBUR
Credits : punemirror pic.twitter.com/TmVcebRcDw— LUFFY (@luffysharma33) November 25, 2025