Dolly Chaiwala Franchise Price: डॉली चायवाला ने शुरू किया नया बिजनेस, देशभर में बाटेंगे फ्रेंचाइजी, कीमत 43 लाख रुपए तक
Dolly Chaiwala Franchise Price: डॉली चायवाला ने शुरू किया नया बिजनेस, देशभर में बाटेंगे फ्रेंचाइजी, कीमत 43 लाख रुपए तक
Dolly Chaiwala Franchise Price: डॉली चायवाला ने शुरू किया नया बिजनेस / Image Source: Instagram
- डॉली चायवाला की फ्रेंचाइजी अब देशभर में उपलब्ध
- ठेला, स्टोर और कैफे – तीन अलग-अलग विकल्प
- इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए की गई घोषणा
नागपुर: Dolly Chaiwala Franchise Price टपरी में चाय बेचकर इंटरनेट सेंसेशन बनने वाले डॉली चाय वाला यानि सुनील पटेल ने नए बिजनेस की शुरुआत करने का ऐलान किया है। डॉली चाय वाले ने देशभर में चाय की फ्रेंचाइजी शुरू करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी डॉली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है। साथ ही उन्होंने फ्रेंचाइजी की कीमतों की भी जानकारी दी है, जिसमें ठेले से लेकर कैफे तक का डिटेल दिया है। बता दें कि देशभर में पहले ही ‘अमृततुल्य’ चाय की फ्रेंचाइजी चल रही है।
Dolly Chaiwala Franchise Price डॉली ने जो पोस्ट डाला है उसके अनुसार डॉली ने अपनी कंपनी की फ्रेंचायजी लेने वालों के लिए जीन ऑप्शन्स पेश किए हैं, जिसकी कीमत 4.5 से 43 लाख रुपए तक है। इसमें एक सामान्य ठेले से होती है और इसकी कीमत लगभग 4.5 से 6 लाख रुपए होगी। वहीं दूसरा है स्टोर फॉर्मेट, जिसकी कीमत 20-22 लाख रुपए तय की गई है। तीसरा है एक प्रमुख कैफे शुरू करने का ऑप्शन भी है। इसकी कीमत लगभग 39 से 43 लाख रुपए होगी।
डॉली ने अपनी फ्रेंचाइजी की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि “डॉली चाय वाला फ्रेंचाइजी आधिकारिक तौर पर खुल गई है। यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब… यह एक व्यावसायिक अवसर है। ठेलों से लेकर प्रमुख कैफे तक, हम इसे पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले असली लोगों की तलाश कर रहे हैं।”
इसमें आगे लिखा, “अगर आप कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ सचमुच शानदार बनाना चाहते थे, तो यह आपके लिए समय है। सीमित शहर। असीमित चाय। ये भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब ये एक जबरदस्त मौका बन चुका है। आवेदन अभी शुरू हैं।”
बता दें कि डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पटेल है। अपने अलग पहनावे और अनोखे स्टाइल के चलते डॉली चायवाला इंटरनेट पर फेमस हुए। उनकी पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई, जब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स उनकी टपरी पर पहुंच गए थे।
View this post on Instagram

Facebook



