राकांपा (एसपी) उम्मीदवार ने एक युवक पर ईवीएम की सुरक्षा में सेंधमारी का लगाया आरोप

राकांपा (एसपी) उम्मीदवार ने एक युवक पर ईवीएम की सुरक्षा में सेंधमारी का लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 11:29 AM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 11:29 AM IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद पवार) के उम्मीदवार नीलेश लंके ने बुधवार को दावा किया कि एक व्यक्ति ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को पार करते हुए एक गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों तक पहुंचने की कोशिश की।

लंके ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया कि व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करने और गोदाम तक पहुंचने की कोशिश की। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी साझा किया है।

उन्होंने गोदाम में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर सवाल खड़े किये है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ”एक व्यक्ति तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को आसानी से तोड़ते हुए उस गोदाम तक पहुंच गया जहां ईवीएम रखी गई हैं। उस व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन मेरे सहयोगियों ने समय पर हस्तक्षेप किया।”

लंके ने कहा, ”अगर मेरे सहयोगी उस व्यक्ति को पकड़ सकते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली अज्ञात व्यक्ति को कैसे नहीं रोक सकी। क्या इसका मतलब यह है कि व्यवस्था अपने आप में पक्षपातपूर्ण है और लोकतंत्र को हानि पहुंचाने की कोशिश की जा रही है? ”

लंके अहमदनगर लोकसभा सीट से भाजपा के सुजय विखे पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले हफ्ते, राकांपा (एसपी) ने पुणे जिले में एक गोदाम में 45 मिनट के लिए सीसीटीवी कैमरे बंद होने का आरोप लगाया था जहां बारामती लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी गई हैं।

निर्वाचन अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि परिसर में बिजली के काम के दौरान कुछ समय के लिए कैमरों की एक केबल को हटाना पड़ा था जिससे कैमरों का संचालन बाधित हो गया था।

बारामती में सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के बीच चुनावी टक्कर है।

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान हुआ। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

भाषा

वैभव

वैभव