सिद्धार्थ से बेहतर कोई और एक्शन फिल्म नहीं बना सकता: शाहरुख खान

सिद्धार्थ से बेहतर कोई और एक्शन फिल्म नहीं बना सकता: शाहरुख खान

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 05:03 PM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 05:03 PM IST

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) फिल्म ‘‘पठान’’ की सफलता से खुश सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘‘मनोरंजक, बेहतर और तकनीकी रूप से अच्छी फिल्म’ बनाने का श्रेय निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को दिया।

यशराज फिल्म्स के बैनर तहत बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर उसकी कमाई 900 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।

शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की रिकार्ड तोड़ सफलता का श्रेय आनंद एवं निर्माता आदित्य चोपड़ा को दिया।

सुपरस्टार ने एक वीडियो में कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि इस तरह की फिल्म को सिद्धार्थ से ज्यादा बेहतर कोई नहीं समझता। इस तरह के सिनेमा से वह भलीभांति परिचित हैं। सिद्धार्थ जिस तरह से ऐसी दुनिया रचते हैं, वह मुझे बहुत भाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक एक्शन फिल्म है जो मेरे दिल के करीब है । मुझे लगता है कि बहुत सारे अच्छे लोगों की मदद से इतनी अच्छी फिल्म बनी है।…’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश