मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) संगीतकार और फिल्मकार पलाश मुच्छल ने धोखाधड़ी का आरोप लगाने पर मराठी अभिनेता विज्ञान माने को कानूनी नोटिस भेजकर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, 34 वर्षीय अभिनेता-निर्माता विज्ञान माने ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि मुच्छल ने उनसे 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
मुच्छल के वकील श्रेयांश मिथारे ने दावा किया कि संगीतकार-फिल्मकार को कोई पैसा नहीं मिला था।
मुच्छल के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को बदनाम करने के इरादे से निराधार आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सांगली निवासी माने को मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेजा है।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप