मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में पुलिस ने “400 करोड़ रुपये” मूल्य के दो-दो हजार रुपये के नोटों से भरे एक कंटेनर की कथित चोरी में संलिप्त व्यक्ति का अपहरण और मारपीट करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो अन्य बातों के अलावा, इस दावे की जांच करेगी कि एक कंटेनर में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी थी या नहीं।
सरकार ने 2000 रुपये के नोट को मई 2023 में चलन से बाहर कर दिया था। हालांकि, यह अब भी कानूनी मुद्रा बना हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि सैयद अजहर, विराट गांधी और मचिंद्रा मदवी ने कथित तौर पर एक बिल्डर से संपर्क किया और दावा किया कि उनके पास दो-दो हजार रुपये के नोटों से भरा एक कंटेनर है, जिसमें कुल 400 करोड़ रुपये है। उन्होंने बिल्डर को बताया कि वे नोटों को बदलना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें जमानत राशि की आवश्यकता है, जो ऐसे लेन-देन में मांगी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि तीनों ने बिल्डर को आश्वासन दिया कि अगर वह उन्हें पैसा उधार देता है, तो उसे अच्छा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बिल्डर से पैसे लेने के बाद, तीनों ने दावा किया कि संदीप पाटिल नाम के एक व्यक्ति ने नकदी से भरा कंटेनर चुरा लिया है।
इसके बाद पाटिल का अपहरण कर लिया गया और बिल्डर द्वारा कथित तौर पर भेजे गए चार लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पाटिल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचने के बाद नासिक ग्रामीण पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि अजहर, गांधी और मदवी समेत छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की जांच जारी है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत