Mumbai Trans Harbor Link : 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्घाटन करेंगे पीएम, सीएम शिंदे ने कही ये बात

Mumbai Trans Harbor Link : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ (MTHL) का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - December 31, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - December 31, 2023 / 07:53 PM IST

Mumbai Trans Harbor Link

मुंबई : Mumbai Trans Harbor Link : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ (MTHL) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई के सेवरी और रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र के बीच 21.8 किलोमीटर लंबे पुल के उद्घाटन के बाद यात्रा में केवल 15-20 का समय लगेगा जिसमें अभी दो घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें : New Year Rashifal : नए साल के पहले दिन इन राशियों को होगा धन लाभ, जातक हो जाएंगे मालामाल..

MTHL का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Mumbai Trans Harbor Link :  शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को MTHL का उद्घाटन करेंगे। इस पुल से इससे जुड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास संभव हो सकेगा।’’ अधिकारियों के अनुसार, एमटीएचएल मुख्य मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जो राज्य के दो सबसे बड़े शहरों को जोड़ता है। छह लेन वाले इस पुल का 16.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा समुद्र के ऊपर है, जबकि 5.5 किलोमीटर हिस्सा जमीन पर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp