सलमान खान की ‘सिकंदर’ पहले दिन कर सकती है 50 करोड़ रुपये की कमाई, जानें फिल्म कारोबार विशेषज्ञों की राय

Salman Khan Film Sikandar: सलमान खान की 'सिकंदर' पहले दिन कर सकती है 50 करोड़ रुपये की कमाई : फिल्म कारोबार विशेषज्ञ

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 08:13 PM IST

Salman Khan's film 'Sikandar', image source: boxoffice

HIGHLIGHTS
  • खान के प्रशंसकों में उत्साह से टिकटों की बिक्री में वृद्धि
  • फिल्म के लिए 200-250 रुपये की नियमित टिकट कीमतें 
  • कुछ वर्षों में, ईद पर सलमान की रिलीज़ हुई फ़िल्में

मुंबई:  Salman Khan Film Sikandar, अभिनेता सलमान खान की ईद पर रिलीज हो रही एक्शन ड्रामा ‘‘सिकंदर’’ से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। फिल्म कारोबार विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। ए आर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित ‘‘सिकंदर’’ सलमान की दो साल में पहली फिल्म है जो ईद के त्योहार पर रिलीज हो रही है। उनकी आखिरी फिल्म ‘‘टाइगर 3’’ थी, जो 2023 में दिवाली के आसपास रिलीज हुई थी। इस महीने की शुरुआत में ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म की काफी चर्चा है। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं।

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)-राजस्व और संचालन गौतम दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘शुरुआती अनुमानों के अनुसार रविवार को 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग और आगे भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन के साथ ‘सिकंदर’ दर्शकों को एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए एक साथ लाने के लिए तैयार है।’’

कुछ वर्षों में, ईद पर सलमान की रिलीज़ हुई फ़िल्में

पिछले कुछ वर्षों में, ईद पर सलमान की रिलीज़ हुई फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई रही हैं और सिनेमाघरों में भारी भीड़ खींचती रही हैं। इनमें ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘किक’, ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ शामिल हैं। हालांकि, ईद पर ही आई फिल्म ‘‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) का प्रदर्शन प्रचार के मुताबिक नहीं रहा।

मुंबई स्थित प्रदर्शक और वितरक राजेश थडानी ने कहा कि वह फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत को लेकर आशावादी हैं। थडानी ने कहा, ‘‘सलमान की फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है और हर कोई इस छुट्टी के दौरान सिनेमाघरों में उनकी फिल्में देखने के लिए उत्सुक है। हालांकि, ईद के कारण रविवार शाम के शो में कलेक्शन कम होगा, लेकिन सुबह या दोपहर में यह अच्छी कमाई करेगी।’’

read more: प्रभावी जागरूकता से एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) कानून के तहत दर्ज मामलों में कमी आई : स्टालिन

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म को 200 से 300 करोड़ रुपये का ‘लाइफटाइम कलेक्शन’ करना चाहिए; यह निश्चित नहीं है कि यह 500 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी या नहीं, क्योंकि यह सब कंटेंट पर निर्भर करता है।’’

खान के प्रशंसकों में उत्साह से टिकटों की बिक्री में वृद्धि

Salman Khan Film Sikandar, बिहार में थिएटर चेन संचालित करने वाले विशेक चौहान ने कहा कि खान के प्रशंसकों में उत्साह से टिकटों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म रिलीज के पहले दो दिनों में 60 से 70 करोड़ रुपये कमा लेगी।

चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सलमान खान के प्रशंसक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म को 25 से 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलनी चाहिए, लेकिन ईद की छुट्टी के कारण यह उतनी बड़ी नहीं होगी। हालांकि सोमवार को यह 40 से 50 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।’’ चौहान ने कहा कि सलमान की ईद पर रिलीज पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तुलना में ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

फिल्म के लिए 200-250 रुपये की नियमित टिकट कीमतें

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेलर को बेहतर प्रतिक्रिया मिली है…मेरे सिनेमा हॉल की सारी टिकटें बिक चुकी हैं।’’ चौहान ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए 200-250 रुपये की नियमित टिकट कीमतें बरकरार रखी हैं। बुकमायशो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ)-सिनेमा आशीष सक्सेना ने कहा कि प्लेटफॉर्म की अग्रिम बुकिंग संख्या ‘‘प्रमुख बाजारों में मजबूत रुझान’’ दिखाती है।

read more: पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव 2008 में घर के दरवाजे पर नकदी मिलने के मामले में बरी

उन्होंने कहा, ‘‘लगभग दो साल बाद सलमान खान की प्रमुख भूमिका में बड़े पर्दे पर वापसी ने उत्साह को बढ़ा दिया है।’’ हालांकि, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को लेकर इंडस्ट्री के कुछ लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है।

फिल्म कारोबार विशेषज्ञ कोमल नाहटा ने कहा कि ‘‘सिकंदर’’ को लेकर शुरुआती उत्साह कम है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब तक टीजर नहीं आया, चर्चा बहुत कम थी, लेकिन सोमवार को ट्रेलर आने के बाद चीजें सुधर गईं। लेकिन यह अभी भी उस स्तर का नहीं है जिसकी आप सलमान खान की फिल्म से उम्मीद करते हैं।’’ नाहटा के अनुसार, ‘सिकंदर’ की अग्रिम बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं है।

जयपुर के जाने-माने फिल्म वितरक और एंटरटेनमेंट पैराडाइज के निदेशक राज बंसल भी फिल्म को लेकर बहुत आशावादी नहीं हैं। बंसल ने कहा, ‘‘अग्रिम बुकिंग को लेकर उतनी चर्चा नहीं है जितनी कि उम्मीद थी, हालांकि बिना फिल्म देखे इसकी आलोचना करना अनुचित है।’’

read more: Maa Durga Ke 108 Naam: नवरात्रि के नौ दिनों में करें मां दुर्गा के 108 नामों का जाप, मिलेगा सुख- समृद्धि का वरदान

 

"सिकंदर" फ़िल्म की रिलीज़ डेट क्या है?

"सिकंदर" ईद 2025 के मौके पर रिलीज़ हो रही है, जिससे इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिलने की उम्मीद है।

इस फ़िल्म में कौन-कौन से प्रमुख अभिनेता हैं?

फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं, और उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

फ़िल्म का निर्देशन किसने किया है?

"सिकंदर" का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता ए आर मुरुगदॉस ने किया है।

फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई का अनुमान क्या है?

शुरुआती अनुमानों के अनुसार, पहले दिन की कमाई 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।