कॉलेजों और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

ठाणे के स्कूल को मिला बम धमाके का ईमेल, पुलिस ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 24, 2022 / 12:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

ठाणे, (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया था कि कॉलेजों और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर बम धमाका होगा, इसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: ‘घुटन महसूस हो रही थी भाजपा में’, दिलीप सिंह जूदेव के साथ पार्टी में सक्रिय रहे भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने किया ROB ब्रिज का लोकार्पण, कहा- रोजाना 3 लाख लोगों को होगा फायदा

कोरोना के मामलों में बढोतरी दर्ज किये जाने के बाद पिछले माह बंद किये गये स्कूल संयोग से सोमवार से ही खुलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘हर हाल में ऑफलाइन मोड पर ही होगी परीक्षाएं…बांटी नहीं जा सकती डिग्रीयां’ उच्च शिक्षा मंत्री ने कही ये बात