सतारा में महिला चिकित्सक ने आतमहत्या की, दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार का आरोप लगाया

सतारा में महिला चिकित्सक ने आतमहत्या की, दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 03:01 PM IST

पुणे, 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। चिकित्सक ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बृहस्पतिवार देर रात फलटन के एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

एक अधिकारी ने बताया कि मृत महिला बीड जिले की रहने वाली थी और फलटन तहसील के एक सरकारी अस्पताल में काम करती थी।

चिकित्सक ने लिखा कि पुलिस उप निरीक्षक गोपाल बदाने ने कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार एवं यौन हिंसा किया, साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी प्रशांत बांकर ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया।

सतारा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हम पीड़िता की हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रहे हैं।’

इस बीच महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने कहा, ‘हमने इस मामले का संज्ञान लिया है और सतारा पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।’

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन