छोटे बैंकों के साथ गवर्नर दास की चर्चा, लेखा-जोखा पर संभावित दबाव को लेकर हुई बातचीत | Governor Das discusses with small banks, talks on possible pressure on accounting

छोटे बैंकों के साथ गवर्नर दास की चर्चा, लेखा-जोखा पर संभावित दबाव को लेकर हुई बातचीत

छोटे बैंकों के साथ गवर्नर दास की चर्चा, लेखा-जोखा पर संभावित दबाव को लेकर हुई बातचीत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : April 30, 2021/1:39 pm IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और छोटे वित्त बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को विडियों कांफ्रेस के जरिए बैठक जिसमें इन बैंकों के लेखे-जोखे की स्थिति और उस पर संभावित दबाव और उनकी नकदी की स्थिति पर चर्चा की।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि गवर्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छोटे वित्त बैंकों (एसएफबी) प्रबंध निदेशकों और सीईओ के साथ बैठक की। इस दौरान डिप्टी गवर्नर एम के जैन, एम डी पात्रा, एम राजेश्वर राव और आरबीआई के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

दास ने कहा कि कारोबारियों और छोटे व्यवसायों को ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं देने में एसएफबी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कारोबार को बनाए रखने के साथ ही विवेकपूर्ण तरीके से जोखिम प्रबंधन पर जोर दिया।

इसके अलावा बैठक के दौरान बैंकों के बहीखाते और नकदी की स्थिति पर चर्चा की गई।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)