This browser does not support the video element.
अयोध्याः Ram Mandir Pran Prathistha राम भक्तों सहित पूरे भारतवासियों का 500 साल का इंतजारी आखिकार खत्म हो गया है। राम लला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। राम लला के अयोध्या आगमन पर पूरे देश में हर्षाेल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। पूरा देश इस साल दूसरी बार दिवाली मना रहा है। राम लला के अयोध्या आगमन पर हिंदू धर्म के लोग ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी खुशियां छाई हुई है, जिसका उदाहरण अहमदाबाद के शाह ए आलम दरगाह में देखने को मिला।
Ram Mandir Pran Prathistha ऑल इंडिया रेडियो की ओर से जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अहमदाबाद के शाह ए आलम दरगाह में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सेलिब्रेट किया गया। दरगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 101 दीए जलाकर प्रभु श्री राम का स्वागत किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा की आंखों पर बंधी प्रतीकात्मक पट्टी को भी खोला गया। इसके बाद सभी ने भगवान राम के दिव्य दर्शन किए और आसमान से करीब तीन मिनट तक पुष्प वर्षा होती रही। इस तरह 16 जनवरी को शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 84 सेकेंडों के शुभ मुहूर्त में हुई पूजा के साथ समाप्त हुआ। प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की सामग्री हाथों में लेकर पीएम नरेंद्र मोदी खुद पहुंचे। कुर्ता और धोती पहने और माथे पर तिलक लगाए पीएम नरेंद्र मोदी विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करते दिखे।
पूजा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के बगल में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी बैठे हुए थे। उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, श्रीराजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपाल दास, अनिल मिश्र और डोमराजा भी मौजूद थे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा आयोजन विधि-विधान के साथ पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके साथ 121 अन्य पुजारियों ने कराया। प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के दौरान भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर पुष्प वर्षा करते रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रामलला की उस पुरानी मूर्ति की भी पूजा की, जिसे पुराने परिसार से निकालकर नए मंदिर में स्थान दिया गया है। इस प्रतिमा को रविवार रात को ही रखा गया था।
▶️अहमदाबाद में शाह-ए-आलम दरगाह ने दरगाह पर 101 मिट्टी के दीपक जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया..#Ahmedabad | #ShahEAlam | #Gujrat | #RamMandir | #RamMandirPranPratishtha #राम_अकेले_आए_हैं pic.twitter.com/8jHxvD6inQ
— IBC24 News (@IBC24News) January 22, 2024