Shri Ram Dibba by Sikh Samaj : सिख समाज ने बनाया श्री राम डिब्बा, भेजा जाएगा प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में, 14 जनवरी को निकाली जाएगी सरबसांझी यात्रा

Shri Ram Dibba by Sikh Samaj : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिक्ख समाज ने खुशी जाहिर करते हुए एक पहल शुरू की है।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 07:24 PM IST

Shri Ram Dibba by Sikh Samaj

ऋषभ सिंह की रिपोर्ट…

कानपुर : Shri Ram Dibba by Sikh Samaj : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर सिक्ख समाज ने खुशी जाहिर करते हुए एक पहल शुरू की है। यहां सिक्खों ने एक राम डब्बा बनाकर सभी को भेंट किया है और इस ऐतिहासिक पल को मनाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : 22 January Guideline: प्रदेश में 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में रहेगा अवकाश, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद, मुख्यमंत्री ने जारी किए ये आदेश 

सिक्ख समाज ने बनाया राम डब्बा

Shri Ram Dibba by Sikh Samaj : इस ऐतिहासिक क्षण को दिवाली के रूप में मनाने के लिए एक डिब्बा भी बनाया गया है। इसमें मोमबत्ती, माचिस, दिया, बाती देकर बजारों बाजारों में जिसमें गुरु नानक मार्केट, गडरियन पुरवा व शास्त्री नगर मार्केट लाल बंगला मार्केट गुमटी नंबर 5 मार्केट, गोविंद नगर मार्केट में बांटा जाएगा और इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में इस डिब्बे को कोरियर के माध्यम से भेजा जाएगा और संदेश दिया जाएगा।

कानपुर में सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा चिक्की ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि सन 1510 और 11 ई में गुरु नानक देव ने राम जन्म भूमि के दर्शन किए थे। उसके बाद 1528 ई. में बाबर ने यहां पर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भी दर्शाया गया है। राम मंदिर के लिए प्रथम एफआईआर निहंग सिख फकीर सिंह पर हुई जिसका उल्लेख भी सुप्रीम कोर्ट ने आए राम मंदिर के फैसले में दर्शाया है। उसके बाद सन 2018 में 5 दिशाओं से 5 सिख जिसमें कानपुर से सरदार, गुरविंदर सिंह छाबडा, दिल्ली से सरदार आर पी सिंह, हैदराबाद से वाहेगुरु सिंह, सूरत से सुरेंद्र सिंह, व अमृतसर से जरनैल सिंह ने अयोध्या जाकर वहां के गुरुद्वारों में अरदास की थी कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने।

यह भी पढ़ें : बुध गोचर से बदलेगी इन राशिवालों की किस्मत, गणेश जी की कृपा से पूरे होंगे सभी कार्य 

14 जनवरी को निकाली जाएगी सरबसांझी यात्रा

Shri Ram Dibba by Sikh Samaj : आज वह मौका आ गया है जब 22 जनवरी आ रही है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होगा जो पूरे सनातन धर्म के मानने वालों के लिए एक सुखद पल होगा। इसी को देखते हुए सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं सिख व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक “सरबसांझी यात्रा” का आयोजन दिनांक 14 जनवरी दिन रविवार को किया जा रहा है। इस यात्रा में सिख समाज व सर्व समाज के लोग गुरुद्वारा पांडू नगर के बाहर से दोपहिया वाहनों से चलने और यात्रा का समापन कानपुर के प्राचीनतम रामलला मंदिर में करेंगे। सिख समाज यात्रा के माध्यम से आह्वान करेंगे कि सब लोग अपने-अपने घरों में दिवाली मनाई और इस यात्रा के माध्यम से यह भी संकेत संदेश देंगे कि हिंदू सिख भाई साथ-साथ मंदिर के उद्‌घाटन वाले दिन साथ में दिवाली मनाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp