Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया के दिन इन 4 राशि के जातकों की होने वाली है चाँदी – चाँदी, होगी धन की वर्षा एवं अक्षय फल की प्राप्ति

On the day of Akshaya Tritiya, these 4 zodiac signs will get silver, there will be rain of money and Akshaya fruit

Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया के दिन इन 4 राशि के जातकों की होने वाली है चाँदी – चाँदी, होगी धन की वर्षा एवं अक्षय फल की प्राप्ति

Akshaya Tritiya..

Modified Date: April 26, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: April 26, 2025 5:48 pm IST

Akshaya Tritiya : अक्षय शब्द का अर्थ है “समृद्धि, आशा, खुशी, सफलता” के अर्थ में “कभी कम न होने वाला”, जबकि तृतीया का अर्थ है “चंद्रमा का तीसरा चरण”। अक्षय तृतीया को भारत में हिंदुओं और जैनियों द्वारा एक शुभ दिन के रूप में मनाया जाता है इस बार अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद अक्षय योग बनने जा रहा है जिसे दुर्लभ योग माना जा रहा है। 30 अप्रैल को लगने वाला यह बेहद शुभ योग है, जो सिंह समेत 4 राशियों को अक्षय लाभ दिलाएगा।

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है इससे पहले 26 अप्रैल 2001 को अक्षय तृतीया के दिन अक्षय योग बना था इस साल अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद अक्षय योग भी बन रहा है।

Akshaya Tritiya

 ⁠

कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को अक्षय तृतीया के दिन मिलेगा मां लक्ष्मी का विशेष आशीष। धन लाभ होगा एवं प्रगति के नए अवसर मिलेंगे। कारोबार की दृष्टि से आपके लिए समय बेहद लाभकारी होने वाला है। मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। करीबी मित्रों का साथ मिलने से आपकी राह आसान होगी। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी। भाइयों के साथ कारोबार करने वालों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

Akshaya Tritiya

​धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन राहत लेकर आने वाला है। कमाई के अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न होगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में आपको कुछ आराम मिल सकता है। शत्रु भी आपकी प्रगति देखकर आश्चर्यचकित होंगे। ईमानदारी से की गई मेहनत का अक्षय लाभ मिलेगा। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलने से आपके कार्यों में तेजी आएगी। परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।

Akshaya Tritiya

​सिंह राशि
अक्षय तृतीया पर सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ दिन है पूर्व में किए गए सद्कर्मों का पुण्य फल मिलेगा। कारोबार में मुनाफा होने से मन खुश रहेगा। आपके बिगडे़ हुए काम आश्चर्यजनक रूप से बनेंगे। परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा।कारोबार में फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। सरकारी नौकरी करने वालों को लाभ के अतिरिक्त मौके मिल सकते हैं। सुख-सुविधाओं के साधनों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Akshaya Tritiya

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होने वाला है। मां लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा से आपकी आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी। उम्मीद से बढ़कर धन लाभ होने के आसार हैं। इस दिन नया काम शुरू कर सकते हैं, मेहनत का अक्षय लाभ मिलेगा। योजनाओं में आ रहीं समस्याएं दूर होंगी। कारोबार में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Vat Savitri Vrat Katha : कब रखा जायेगा वट सावित्री व्रत? इस व्रत से टलेंगी सारी बलाएं, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, ज़रूर पढ़ें व्रत कथा

Mohini Ekadashi 2025 date : किस दिन रखा जायेगा मोहिनी एकादशी का व्रत? जाने तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं व्रत कथा की सम्पूर्ण जानकारी

Akshaya Tritiya 2025 Upay : अक्षय तृतीया पर ये 5 चीज़ें खरीदना होगा सोना-चाँदी खरीदने जितना शुभ.. जीवनभर नहीं होगा धन का अभाव

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog : इस अक्षय तृतीया पर बन रहे गजकेसरी राजयोग से ये 4 राशियाँ होंगी अति भाग्यशाली, होगी धन की वर्षा

Hanuman Vs Shivji ki ladai : हनुमान जी ने शिव जी को अपनी पूँछ में क्यों लपेटा? क्या हुआ जब भगवान शिव का अपने ही अवतार से हुआ सामना?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.