Raviwar Ke Upay in Hindi
Remedies for sunday: सभी के जीवन में सुख और दुख आते जाते रहते हैं लेकिन यदि हम भगवान की शरण में चले जाएं तो सभी दुखों से छुटकारा पाया जा सकता है। हिंदू धर्म के मान्यता अनुसार हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं। आज रविवार का दिन है ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप आज ऐसा क्या उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन से हमेंशा के लिए दुखों का अंत हो जाए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप लंबे समय से व्यापार में घाटा झेल रहे हैं। या फिर नौकरी आदि में तरक्की पाने के लिए रविवार के दिन गरीबों और जरूरमंदों को सूर्य संबंधित चीजों का दान करना चाहिए। सूर्य संबंधित चीजों में तांबा, गेंहू, मसूर, दाल, गुड़ और लाल चंदन का दान करना उचित रहता है। इन चीजों के दान से व्यक्ति को धन हानि नहीं होती, साथ ही स्वास्थ्य भी सही रहता है।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अगर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक तांबे के दो टुकड़े कर लें। इसके एक हिस्से को इच्छापूर्ति का संकल्प लेते हुए नदी में बहा दें और दूसरे हिस्से को अपने पास संभाल कर रख लें। इस उपाय से लाभ मिलेगा।
अगर आपके काम भी बनते बनते बिगड़ रहे हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग के चंदन का तिलक लगाएं और उसके बाद ही घर से निकलें, लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला
अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं या फिर उनकी कृपा चाहते हैं, तो उनके बीच मंत्र ‘ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः’ का जाप करें। अगर सूर्य देव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करते हैं, तो इसका असर ज्यादा होगा। इससे नकारात्मकता दूर होगी और रोगों से मुक्ति मिलती है।