जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने गाया ‘जप हर-हर भोला’, खुद को झूमने से नहीं रोक पाएं लाखों भक्त, देखें Video

jap har-har bhola Sung by Pradeep Mishra जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने गाया 'जप हर-हर भोला', खुद को झूमने से नहीं रोक पाएं लाखों भक्त

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 09:59 AM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 10:00 AM IST

भिलाई: सीहोर वाले भागवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर उनके भक्तों की दीवानगी देखते ही बनती हैं। यही वजह हैं की देश के किसी कोने में जहाँ कही भी पंडित श्री मिश्रा द्वारा भागवत कथा कहा जाता हैं खुद ब खुद लाखो लोगों की भीड़ जुट जाती हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा (jap har-har bhola Sung by Pradeep Mishra) की लोकप्रियता ने देश की सरहदों को भी पार कर दिया हैं।

Shani Jayanti 2023: आज हैं शनि जयंती, इस पूजन विधि से कर सकते हैं शनि देव को प्रसन्न, मिलेगी अपार शांति

पिछले दिनों छग के भिलाई में उनके महाभागवत का आयोजन हुआ। यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा। इस शिव महापुराण का रसपान करने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के अलावा बिहार, एमपी, यूपी और महाराष्ट्र से भी उनके भक्त पहुंचे हुए थे। एक आंकड़े के मुताबिक़ इस महापुराण को सुनने वालो की तादात ने 4 लाख की संख्या को भी पार कर दिया।

शुक्रवार को माँ संतोषी भरेगी झोली, कारोबार में इतनी होगी कमाई की खिल उठेगी जिंदगी, जानें किन राशियों पर बरसेगा माँ का आशीर्वाद

Shiv mahapuran by Pradeep Mishra in Bhilai

आयोजन के दौरान भक्त तब मंत्रमुग्ध हो उठे जब छत्तीसगढ़ी जुबान नहीं होने के बावजूद उनको मशहूर गीत जप हर हर भोला गया (jap har-har bhola Sung by Pradeep Mishra)। हालांकि इससे पहले उन्होंने यह भी कहा की ‘वह छत्तीसगढ़िया गीत गाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि उन्हें समझ आ गया था तो थी, बाकि भोलेनाथ तो समझ ही जायेंगे।’ आप भी देखे यह वीडियों..

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक