Rashi Parivartan with Surya Gochar 2024
रायपुर: Luck of these 5 Zodiac Sign will Change with Chandra Navami वास्तु शास्त्र के अनुसार भवन निर्माण करते समय छत पर पहले कौड़ी डाली जाती है। फिर दरवाजे की चौखट में भी सबसे पहले कौड़ियाँ ही बाँधी जाती है। वाहन में कौड़ी रखने से ऐसा माना जाता है कि वाहन के स्वामी को वाहन के माध्यम से धन व समृद्धि प्राप्त होगी तथा वाहन दुर्घटना से भी बचा रहता है। सड़क पर पड़ी हुई कौड़ी मिलना बहुत शुभ माना जाता है।
Luck of these 5 Zodiac Sign will Change with Chandra Navami ऐसी कौड़ी को संभाल कर घर में रखने से बरकत में वृद्धि होती है। वाहन को बुरी नजर से बचाने के लिए कौड़ी को वाहन में सफेद या काले धागे में बाँध कर सुविधा अनुसार कही भी लटका दें। वास्तु दोष के निवारण के लिए इसे दरवाजे पर लटकाया जाता है। घर में आर्थिक सम्पन्नता के लिए इसे अपने धन स्थान पर रखे अथवा घर की उत्तर दिशा में लटका सकते है।
मेष –
साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ…..
मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त….
यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति….
स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद…
वृषभ –
काम को लेकर एकाग्रता में वृद्धि,
दोस्तो से विवाद,
व्यवहार में चिडचिडापन हो सकता है,
धैर्य से काम लें…..
मिथुन –
चित्त में कार्य के प्रति असावधानी,
सारा दिन पार्टी और मौज-मस्ती में ध्यान,
संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता…
धन से संबंधित बुरी खबर….
कर्क –
मनोबल काफी अच्छा होगा,
परिवार के किसी विशेष जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निवर्हन से आज मन प्रसन्न रहेगा,
कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां…..
सिंह –
पारिवारिक व्यक्ति के साथ काम करके लाभ….
जीवनसाथी का पारिवारिक दायित्व के निवर्हन में अच्छा सहयोग,
अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ….थोड़ी पारिवारिक कलह की संभावना…
कन्या –
विवादों से मन अशांत होगा,
गले में तकलीफ,
पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति
तुला –
आज वाहन, परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा,
यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव,
ओवर बजट हो सकता है….
वृश्चिक –
पारिवारिक सदस्य के साथ धार्मिक कृत्य कर सकते हैं,
सभी का साथ एवं किसी कीमती वस्तु की खरीदी भी संभव…
लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न….
धनु –
यात्रा के बाद वापसी करेंगे…..
किसी प्रकार के नये अवसर की प्राप्ति होगी….
आर्थिक स्थिति यथावत् रहेगी….
मकर –
सजावटी सामान का नुकसान…
अध्ययन से मानसिक भटकाव….
दोस्तों से विवाद….
कुंभ –
वैचारिक मतभेद से मानसिक अषांति संभव…
काम में रूकावट तथा बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी…
काम अचानक रूकने या बाधा आने से मानसिक अषांति संभव…
मीन –
पारिवारिक अषांति से मानसिक कष्ट….
व्यसन या गलत संगति हानिकारक….
सामाजिक कामों के लिए यात्रा…